RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 10 May 2025 , 12:50 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सैफ मामले में हिरासत के बाद परेशान व्यक्ति की मदद की

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सैफ मामले में हिरासत के बाद परेशान व्यक्ति की मदद की

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक ऐसे व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है, जिसने दावा किया था कि फिल्म स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में हिरासत में लिए जाने और फिर रिहा होने के बाद उसकी जिंदगी “बर्बाद” हो गई थी।

16 जनवरी की सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित अपने घर में डकैती के प्रयास के दौरान एक घुसपैठिए ने सैफ (54) पर बार-बार चाकू से हमला किया। उनकी सर्जरी की गई और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।

18 जनवरी को मुंबई पुलिस की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ड्राइवर आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया।

19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को गिरफ्तार किया, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को जाने दिया।

मुंबई स्थित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने कहा, “मैंने आकाश को वित्तीय सहायता के रूप में 11,000 रुपये दिए हैं और उसकी शादी का खर्च भी उठाऊंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक घटना ने उसके जीवन में इतनी मुसीबतें ला दी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित समाचार
Rudra ji