यह देश बाबर का नहीं रघुवर का है, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोधियों को जवाब, कहा- राम के राष्ट्र में राम कथा को कौन रोक सकता है?
बिहार के गोपालगंज के रामनगर स्थित राम जानकी मठ में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमत कथा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को ज्ञान और माता जानकी की जन्मभूमि बताते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अगर कहीं से आवाज उठेगी, तो वह सबसे ज्यादा बिहार से ही उठेगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुत्व के विचारक हैं.