देशवासियों कोटि-कोटि नमन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज की जनता और श्रद्धालुओं को दिया धन्यवाद
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और प्रयागराज की जनता सहित सभी श्रद्धालुओं और सेवाभावी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी के सहयोग से भारतीय संस्कृति, आस्था और परंपरा की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महाकुंभ 2025 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति और विरासत का भव्य प्रतीक है। करोड़ों श्रद्धालु यहां आकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करेंगे।”