अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान: “ना खाता, ना बही – जो वक्फ कहे, वही सही!”
नई दिल्ली: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने वक्फ बोर्ड को बिना जवाबदेही वाला तंत्र बना दिया था।
ठाकुर का बयान:
“ना खाता, ना बही – जो वक्फ कहे, वही सही! अब भारत को इस खौफ से आज़ादी दिलाने का समय आ गया है।”
भ्रष्टाचार के आरोप
अनुराग ठाकुर ने वक्फ बोर्ड को भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का केंद्र बताते हुए कहा कि भारत में सिर्फ संविधान चलेगा, न कि कोई मुगलिया फरमान।
नेशनल कैपिटल टाइम्स; https://nationalcapitaltimes.com/