गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा आरोप: कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक की राजनीति के लिए बदला वक्फ कानून
नई दिल्ली: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2013 में पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति के उद्देश्य से वक्फ कानून को अत्यंत कठोर बना दिया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लुटियंस जोन की 123 संपत्तियाँ 2014 के आम चुनाव से मात्र 25 दिन पहले वक्फ बोर्ड को सौंप दी गईं।
अमित शाह ने संसद में बोलते हुए कहा, “2013 में कांग्रेस सरकार ने वक्फ कानून में ऐसे संशोधन किए, जिससे यह कानून बेहद कठोर हो गया। इस बदलाव के कारण कई संपत्तियों को सीधे वक्फ बोर्ड के नाम कर दिया गया, जिसमें लुटियंस दिल्ली की 123 संपत्तियाँ भी शामिल हैं।”
कानून में बदलाव को लेकर सरकार का रुख
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस विषय पर पुनर्विचार कर रही है और यह सुनिश्चित करेगी कि इस कानून का दुरुपयोग न हो। शाह ने कहा कि देश में सभी धर्मों को समान अधिकार मिलने चाहिए और किसी विशेष समुदाय को अनुचित लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/