1000 करोड़ी फिल्म कर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने क्यों ठुकराई अल्लू अर्जुन-एटली की पिक्चर
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ देने के बाद से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब एक्टर फेमस फिल्ममेकर एटली के साथ अलग प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म की ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लोग उम्मीद कर रहे हैं कि एक्टर के बर्थडे पर यानी 8 अप्रैल को फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है. कुछ वक्त पहले तक प्रियंका चोपड़ा का भी नाम फिल्म से जोड़ा जा रहा था, जो कि बाद में हट गया.
एटली की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन से पहले सलमान खान के होने का जिक्र किया जा रहा था. हालांकि, बाद में अल्लू अर्जुन का ही नाम कंफर्म हुआ, हाल ही में फिल्म के एक सोर्स से पता चला है कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामंथा रुथ प्रभू होने वाली हैं. हालांकि, बताया जा रहा था कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और प्रियंका चोपड़ा का भी नाम सामने आया था. लेकिन, दीपिका और जान्हवी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से डेट्स नहीं दे पाईं.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/