गौतम गंभीर का ‘छोटा भाई’ IPL में मचा रहा है गर्दा, प्रीति जिंटा को भी चौंकाया
IPL 2025 में अब तक खेले 4 मैचों में 210 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना चुका है वो बल्लेबाज. उसे बनाने और तराशने में गौतम गंभीर की बड़ी भूमिका रही है. और, अब तो उसने ऐसा कर प्रीति जिंटा को भी चौंका दिया है.
गौतम गंभीर के जैसा ही शांत, कम बोलने वाला, स्वभाव से शर्मीला और उनके जैसा ही बाएं हाथ का बल्लेबाज. गंभीर ने उसे खुद तराशा है. उसे सही रास्ता दिखाया है. भले ही दोनों के बीच खून का रिश्ता ना हो. लेकिन, गौतम गंभीर के लिए वो छोटे भाई से मानो कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं IPL 2025 में बल्ले के जोर से प्रीति जिंटा तक को चौंकाने वाले खिलाड़ी प्रियांश आर्या की. IPL 2025 में प्रियांश, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. अपना पहला IPL सीजन खेलते हुए 24 साल के प्रियांश आर्या ने अपनी चौथी ही पारी में ऐसा धमाका किया कि हर कोई दंग रह गया.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/