देओल जिंदा हैं! खान और कपूर के दौर में दो भाइयों ने मचाई तबाही, सनी-बॉबी ने हिला दिया सारा मुल्क
हिंदी सिनेमा में खान्स और कपूर का बोलबाला है. जब भी बॉलीवुड फिल्मों की बात होती है, तो जहन में खान्स और कपूर दोनों का ही नाम जरूर आता है. एक समय पर देओल परिवार का भी कुछ ऐसा ही रुत्बा हुआ करता था.
सनी देओल और बॉबी देओल दोनों भाई सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करते थे. हालांकि, फिर जब सालों तक दोनों पर्दे से गायब रहे, तो ऐसा लगने लगे कि अब दोनों का करियर खत्म हो गया, लेकिन साल 2023 में वक्त ने करवट बदली और देओल ब्रदर्स ने साबित कर दिया कि टाइगर के साथ-साथ अभी देओल भी जिंदा हैं.
‘ढाई किलो का हाथ’ महज एक डायलॉग नहीं बल्कि एक इमोशन था और आज भी है. सनी देओल की जोरदार आवाज, विलेन पर भारी पड़ता गुस्सा और देश प्रेमी जज्बा, हर दिल में बसता था. साल 2023 में ‘गदर 2’ के जरिए उन्होंने ऐसा तूफान लाया कि इंडस्ट्री में कमबैक करने के साथ-साथ उन्होंने अपना पुराना मुकाम फिर से हासिल कर लिया और सबको बता दिया कि उनमें वो पुराने जज्बा अभी बाकी है.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/