वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन में बेचैनी होने की बात कही. उन्होंने दोनों पार्टियों पर बहुजनों के हितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया और धार्मिक अल्पसंख्यकों को इनसे सावधान रहने की सलाह दी.
नए वक्फ कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. साथ ही साथ उन्होंने वक्फ कानून पर राहुल गांधी की चुप्पी साधे रहने पर सवाल उठाए हैं. बसपा प्रमुख ने आरोप लगाए हैं कि राहुल गांधी चुप्पी से इंडिया गठबंधन में बेचैनी है.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/