बंदूक की नोक पर डील नहीं करता भारत…अमेरिका के टैरिफ पॉज पर बोले पीयूष गोयल
अमेरिका ने भारत पर टैरिफ पॉज लगा दिया है. देश ने अगले 90 दिन यानी 9 जुलाई तक टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया है. इसी बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत बंदूक की नोक पर डील नहीं करता है. इससे पहले अमेरिका ने 2 अप्रैल को भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था.
अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर अब पॉज लगाने का ऐलान कर दिया है. देश ने 90 दिनों के लिए भारत पर लगाए गए टैरिफ को रोक दिया है. इसी के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत कभी भी बंदूक की नोक पर किसी देश के साथ बातचीत नहीं करता है, बल्कि व्यापार को लेकर बातचीत शुरू करने के लिए अनुकूल समय का इंतजार करता है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर भी 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था,
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/