RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 19 Apr 2025 , 6:22 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » क्रिकेट न्यूज़ -खेल » वो ऐतिहासिक हैट्रिक जिसने दिल्ली को हरवा दिया मैच, हार्दिक पंड्या ने मुंबई की फील्डिंग को दिया क्रेडिट

वो ऐतिहासिक हैट्रिक जिसने दिल्ली को हरवा दिया मैच, हार्दिक पंड्या ने मुंबई की फील्डिंग को दिया क्रेडिट

वो ऐतिहासिक हैट्रिक जिसने दिल्ली को हरवा दिया मैच, हार्दिक पंड्या ने मुंबई की फील्डिंग को दिया क्रेडिट

वो ऐतिहासिक हैट्रिक जिसने दिल्ली को हरवा दिया मैच, हार्दिक पंड्या ने मुंबई की फील्डिंग को दिया क्रेडिट

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में हैट्रिक से जुड़ा एक ऐतिहासिक मामला देखने को मिला. उस ऐतिहासिक हैट्रिक ने दिल्ली को मैच हराने में बड़ा रोल प्ले किया. हार्दिक पंड्या ने उस हैट्रिक के लिए अपनी टीम की फील्डिंग को क्रेडिट दिया. IPL में हैट्रिक पहले खूब देखी होगी. तरह-तरह के. कभी विकेटों की हैट्रिक, कभी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की हैट्रिक और कभी उनके चौके-छक्कों की. मगर हम जिसकी बात कर रहे हैं

वो हैट्रिक रन आउट की है और ये IPL के इतिहास में शायद पहली बार ही दिखी है. 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में रन आउट की हैट्रिक की स्क्रिप्ट लिखी गई. कहना गलत नहीं होगा कि इस ऐतिहासिक हैट्रिक के चलते ही दिल्ली कैपिटल्स को अपना जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा.

हार्दिक पंड्या ने इस हैट्रिक के लिए मुंबई इंडियंस के फील्डर को श्रेय दिया है. हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनका हमेशा से ये मानना रहा है कि फील्डिंग कभी भी खेल के गियर को बदल सकती है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार थे. हमने हार नहीं मानी थी. हमें जो मौके मिले, हमने उसे भुनाया और हम कामयाब रहे.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित समाचार
Rudra ji