बाबा साहब की जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- ‘महामानव थे डॉ. आंबेडकर’
लखनऊ, 14 अप्रैल:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब को ‘महामानव’ की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने वंचितों, दलितों और समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया।

सीएम योगी ने कहा, “बाबा साहब सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समता के प्रतीक थे। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि समाज में समानता, समरसता और न्याय को सर्वोपरि रखा जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब के संकल्पों को साकार करने की दिशा में डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने अंत में बाबा साहब की पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/