अयोध्या में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण, श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की गई प्रतिमा
अयोध्या, 15 अप्रैल 2025 (वैशाख कृष्ण द्वितीया, विक्रम संवत 2082):
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में आज एक अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक क्षण साक्षी बना, जब भक्ति काल के महान संत और रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन कर लोकार्पण किया गया।
यह प्रतिमा यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा में स्थित प्रवेश द्वार के समीप मंदिर परिसर के प्रांगण में स्थापित की गई है। आज मंगलवार को संपन्न इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक पूजन के साथ प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक लोकार्पित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित अनेक संत-महात्मा, श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के अनुसार, श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन हेतु आने वाले समस्त श्रद्धालु अब गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा के भी दर्शन कर सकेंगे। यह प्रतिमा न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगी, बल्कि तुलसीदास जी की रामभक्ति और साहित्यिक योगदान को भी स्मरण कराएगी।
गौरतलब है कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के माध्यम से भगवान श्रीराम के चरित्र और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाया। उनकी प्रतिमा का यह लोकार्पण रामभक्ति परंपरा को और सशक्त करता है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/