RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 19 Apr 2025 , 6:29 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » JAAT Box Office: धोनी को सपोर्ट करने वाले ‘थाला’ ने JAAT सनी देओल को धो डाला! ढाई किलो के हाथ की ताकत नहीं आई काम!

JAAT Box Office: धोनी को सपोर्ट करने वाले ‘थाला’ ने JAAT सनी देओल को धो डाला! ढाई किलो के हाथ की ताकत नहीं आई काम!

JAAT Box Office: धोनी को सपोर्ट करने वाले ‘थाला’ ने JAAT सनी देओल को धो डाला! ढाई किलो के हाथ की ताकत नहीं आई काम!

JAAT Box Office: धोनी को सपोर्ट करने वाले ‘थाला’ ने JAAT सनी देओल को धो डाला! ढाई किलो के हाथ की ताकत नहीं आई काम!

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को भर-भरकर प्यार मिल रहा है. पांच दिन पहले फिल्म रिलीज हुई थी, लेकिन अब भी 100 करोड़ का आंकड़ा बहुत दूर है. सबकुछ तो एकदम सही था, लेकिन फिर कमाई इतनी कम क्यों हुई है, इस सवाल का जवाब सनी पाजी के फैन्स जानना चाहते हैं. हालांकि, धोनी को सपोर्ट करने वाला ये ‘थाला’ कौन है, जिसने ‘जाट’ को धो डाला.

सनी देओल की JAAT को लेकर माहौल तो रिलीज से पहले ही सेट हो चुका था. अब भी लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म को जैसा प्यार मिला है, उससे मेकर्स भी खुश हैं. लेकिन 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इसकी वजह है पांच दिन बाद भी फिल्म की कमाई. आंकड़ा अब भी 100 करोड़ से बहुत दूर है. यूं तो सनी पाजी की JAAT में ‘गदर 2’ से कई लेवल ऊपर वाला एक्शन देखने को मिला है. लेकिन इसी के साथ आई ‘थाला’ की फिल्म के आगे JAAT की हवा टाइट हो गई.

सनी देओल की ‘जाट’ को अभी 100 करोड़ तक पहुंचने में वक्त लगेगा. एक हफ्ते के बाद भी वो आंकड़ा छू पाएगी या नहीं. अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इसी बीच सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, फिल्म ने भारत से पांचवें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ टोटल कलेक्शन 47.75 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालांकि, फिल्म का ग्रॉस डोमेस्टिक कलेक्शन बीते दिनों ही 50 करोड़ के करीब पहुंच गया था.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित समाचार
Rudra ji