मुस्तफाबाद में गिरी अवैध इमारत ने खोली नगर निगम की पोल, कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली, 19 अप्रैल -दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक अवैध इमारत गिरने की घटना ने राजधानी में अवैध निर्माण और प्रशासनिक लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है। इस हादसे को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली नगर निगम पर जोरदार हमला बोला है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि, “मुस्तफाबाद में गिरी अवैध इमारत नगर निगम में केजरीवाल गैंग के करप्शन का असली सच सामने लाती है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल गैंग ने एक खास समाज के इलाकों में गैरकानूनी इमारतों को बनाने और बचाने का पाप किया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्तफाबाद, सीलमपुर, जाफरबाद, पुरानी दिल्ली, जामिया और सीमापुरी जैसे इलाकों में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है, और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से ये सब हो रहा है।
भाजपा नेता ने मांग की कि इन सभी इलाकों में अवैध इमारतों का तत्काल सर्वे कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों एवं बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई हो।
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “नगर निगम में केजरीवाल के भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की बहुत महंगी कीमत दिल्ली को चुकानी पड़ी है।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;