पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में जताया दुख
नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा और दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जब मैं आज आपसे मन की बात कर रहा हूं, तो मेरे मन में बहुत पीड़ा है। पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है।”
प्रधानमंत्री ने हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत डटकर खड़ा है और ऐसे कायराना हमलों से देश का संकल्प और मजबूत होता है।
पीएम मोदी ने जनता से भी एकजुट होकर देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए काम करने का आह्वान किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और सरकार हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/