अनुराग ठाकुर ने जीएसटी घटोत्तरी को बताया मोदी जी का दिवाली तोहफ़ा
ऊना (हिमाचल प्रदेश): केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “जीएसटी बचत उत्सव” को देश के लिए दिवाली का तोहफ़ा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम मोदी जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

नवरात्रि के प्रथम दिन से शुरू हुए इस उत्सव के ज़रिए कई वस्तुओं पर जीएसटी घटाई गई है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि त्यौहारों के इस मौसम में जीएसटी कम होने से न सिर्फ उत्सव की ख़ुशियां दोगुनी होंगी बल्कि आमजनमानस के धन की भी बचत होगी।
उन्होंने इसे “स्वदेशी के मंत्र को नई शक्ति देने वाला निर्णय” बताते हुए कहा कि जीएसटी में यह घटोत्तरी खुदरा बाज़ार को मजबूती देगी और लोगों की ख़रीदारी क्षमता बढ़ाएगी।
सीधा असर: त्योहारों की ख़रीदारी पर खर्च कम होगा
आम उपभोक्ताओं की जेब को राहत मिलेगी
घरेलू उद्योगों और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा