RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 4:28 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » अमेरिका नहीं चीन है Apple की पसंद, Tim Cook ने किया ये बड़ा खुलासा!

अमेरिका नहीं चीन है Apple की पसंद, Tim Cook ने किया ये बड़ा खुलासा!

अमेरिका नहीं चीन है Apple की पसंद, Tim Cook ने किया ये बड़ा खुलासा!

अमेरिका नहीं चीन है Apple की पसंद, Tim Cook ने किया ये बड़ा खुलासा!

क्या आप लोगों ने कभी ये सोचा है कि आखिर क्या वजह है कि Apple अपने प्रोडक्ट्स को अमेरिका नहीं बल्कि चीन में बनाता है? आपको भी अगर ऐसा लगता है कि इसके पीछे की वजह सस्ती लेबर है तो ऐसा नहीं है, वजह कुछ और ही है और इस वजह का खुलासा खुद टिम कुक ने 2024 में किया था. चलिए जानते हैं क्यों कंपनी चीन में अपने प्रोडक्ट्स बनाती है?

दुनियाभर में Apple iPhone की जबरदस्त डिमांड है लेकिन कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले सामान पर टैरिफ लगाया है जिससे कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है जो अपना सामान अमेरिका भेजती हैं. टैरिफ लगाने के पीछे का मकसद ये है कि ट्रंप चाहते हैं कि एपल जैसी कंपनियां अमेरिका में ही प्रोडक्ट्स बनाएं लेकिन एपल कंपनी फिलहाल ऐसा नहीं चाहती है. आज हम आप लोगों को बताएंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो एपल अमेरिका को छोड़ चीन में iPhone बनाता है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक 2024 में इस सवाल का जवाब दे चुके हैं और उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टिम कुक बता रहे हैं कि क्यों एपल कंपनी के प्रोडक्ट्स चीन में बनाए जाते हैं.

संबंधित समाचार
Rudra ji