अयोध्याः बिना कनेक्शन के आया हजारों का बिजली बिल, विभाग ने प्रधान से कहा ‘पैसे भर दीजिए’
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां करैरू गांव में बिना बिजली कनेक्शन के ही ग्राम पंचायत के नाम पर 22,923 रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया। जब ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत की तो विभाग के कर्मचारी ने जवाब दिया “पैसे भर दीजिए”।

हमसे संपर्क करें:https://nationalcapitaltimes.com/