RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:57 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » अयोध्या में फिर से दिखेगी भव्यता: पीएम मोदी करेंगे राममंदिर पर ध्वज स्थापना, 25 नवंबर को जुटेंगे बीजेपी नेता,

अयोध्या में फिर से दिखेगी भव्यता: पीएम मोदी करेंगे राममंदिर पर ध्वज स्थापना, 25 नवंबर को जुटेंगे बीजेपी नेता,

अयोध्या में फिर से दिखेगी भव्यता: पीएम मोदी करेंगे राममंदिर पर ध्वज स्थापना, 25 नवंबर को जुटेंगे बीजेपी नेता,

अयोध्या में फिर से दिखेगी भव्यता: पीएम मोदी करेंगे राममंदिर पर ध्वज स्थापना, 25 नवंबर को जुटेंगे बीजेपी नेता

अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वज स्थापना करेंगे। इस अवसर पर बीजेपी के शीर्ष नेता, संत समाज और बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्यक्रम राममंदिर के अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा और धार्मिक औपचारिकता का हिस्सा है। मंदिर के गर्भगृह में ध्वज स्थापना के बाद विशेष पूजा और आरती का आयोजन होगा।

राममंदिर ट्रस्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह ध्वज मंदिर की शिखर पर लगाया जाएगा, जो “अयोध्या नगरी की दिव्यता और भक्ति” का प्रतीक होगा।

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे।

अयोध्या प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। पूरे शहर को भव्य सजावट, फूलों की झालरों और दीयों से सजाया जाएगा, ताकि कार्यक्रम को दिवाली जैसी आभा दी जा सके।

यह आयोजन अयोध्या में जनवरी 2024 में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दूसरा बड़ा अवसर माना जा रहा है, जब देशभर की नजरें फिर एक बार भगवान श्रीराम की नगरी पर टिकी होंगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji