RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 7:12 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

आंध्र प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बढ़ती हुई संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें खास तौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सरकार ने इन लोगों से कहा है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें और घर के अंदर ही रहें। साथ ही मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं।

आंध्र प्रदेश सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन अभियान को फिर से तीव्र गति से चलाने का भी ऐलान किया है ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji