RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 27 Jul 2025 , 6:14 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » आज बजेगा दिल्ली में एयर रेड सायरन, नागरिकों से न घबराने की अपील

आज बजेगा दिल्ली में एयर रेड सायरन, नागरिकों से न घबराने की अपील

आज बजेगा दिल्ली में एयर रेड सायरन, नागरिकों से न घबराने की अपील

दिल्ली: आज दोपहर 3 बजे ITO स्थित PWD मुख्यालय पर बजेगा एयर रेड सायरन, नागरिकों से न घबराने की अपील

दिल्ली के नागरिकों के लिए एक अहम सूचना है। नागरिक सुरक्षा निदेशालय (Directorate of Civil Defence) आज दोपहर 3 बजे एक रूटीन अभ्यास के तहत एयर रेड सायरन का परीक्षण करने जा रहा है। यह परीक्षण PWD मुख्यालय, ITO में किया जाएगा।

प्रशासन ने साफ किया है कि यह केवल एक मॉक ड्रिल है और इसका उद्देश्य आपातकालीन तैयारियों की जांच करना है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे सायरन की आवाज सुनकर किसी प्रकार की घबराहट या अफवाह न फैलाएं।

प्रशासन का कहना है कि ऐसे परीक्षण समय-समय पर सुरक्षा तैयारियों को जांचने के लिए किए जाते हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

 

संबंधित समाचार
Rudra ji