RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 8:38 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » आयुष्मान कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन सदर बाजार विधानसभा में

आयुष्मान कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन सदर बाजार विधानसभा में

आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन सदर विधानसभा में

विकास सैनी जी के नेतृत्व में सदर विधानसभा में ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन

नई दिल्ली, 6 मई 2025:
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन सदर विधानसभा में

इस योजना को आम जनता तक पहुँचाने हेतु  विकास सैनी जी (मंत्री, जिला चांदनी चौक) के नेतृत्व में दिनांक 6 मई 2025 को सदर बाजार स्थित सैनी धर्मशाला, पहाड़ी धीरज दिल्ली में एक विशेष आयुष्मान कार्ड पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और अपने कार्ड बनवाए।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन सदर विधानसभा मेंआयुष्मान वय वंदना कार्ड’ कैम्प का सफल आयोजन सदर विधानसभा में

इस कैम्प के आयोजन श्री विकास सैनी जी के साथ-साथ निम्न प्रमुख व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी रही: बृजमोहन जी ( सदर बाजार मंडल अध्यक्ष), सतीश सैनी, विपिन चंद गुप्ता जी, मुकेश राठौड़, सुषमा गोयल जी, पंकज केला, जी

सभी ने मिलकर न केवल आयोजन को सफल बनाया, बल्कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को सहायता भी प्रदान की।

पात्रता: दिल्ली के निवासी जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक है

दस्तावेज़: आधार कार्ड व दिल्ली निवासी होने का प्रमाण

लाभ: 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा

यह कैम्प बुजुर्गों के लिए राहत का माध्यम बना और भविष्य में ऐसे और भी कैम्प आयोजित किए जाने की योजना है।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स

संबंधित समाचार
Rudra ji