RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 2:56 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » आयुष्मान कार्ड शिविर: आज़ाद मार्केट में बुजुर्गों के लिए जीवनरक्षक पहल”

आयुष्मान कार्ड शिविर: आज़ाद मार्केट में बुजुर्गों के लिए जीवनरक्षक पहल”

आयुष्मान कार्ड शिविर: आज़ाद मार्केट में बुजुर्गों के लिए जीवनरक्षक पहल”

आज़ाद मार्केट में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का तोहफा, आयुष्मान कार्ड शिविर में मिला 10 लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ

नई दिल्ली, 11 मई 2025 –
दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के आज़ाद मार्केट स्थित श्री हनुमान मंदिर (टोकरीवालन, श्री अमरनाथ जी चौक) में आज एक विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ चांदनी चौक जिला मंत्री श्री विकास सैनी की अगुवाई में हुआ। उनके साथ समाजसेवी श्री रुद्रा जी और कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। आयुष्मान कार्ड शिविर: आज़ाद मार्केट में बुजुर्गों के लिए जीवनरक्षक पहल”

इस शिविर में विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंजीकरण किया गया, जिन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और वय वंदना योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

5 लाख रुपये तक का इलाज केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना द्वारा कवर किया गया है।

वहीं, अतिरिक्त 5 लाख रुपये की सुविधा दिल्ली सरकार ( CM; रेखा गुप्ता सरकार ) द्वारा दी जा रही है।

यह योजना 1961 प्रकार की मेडिकल सेवाएं कवर करती है, जिनमें दवाएं, सर्जरी, ICU, डायग्नोस्टिक्स और अन्य सेवाएं शामिल हैं। आयुष्मान कार्ड शिविर: आज़ाद मार्केट में बुजुर्गों के लिए जीवनरक्षक पहल”

उल्लेखनीय है कि  =  विकास सैनी जी (मंत्री, जिला चांदनी चौक) के नेतृत्व में दिनांक 6 मई 2025 को सदर बाजार स्थित सैनी धर्मशाला, पहाड़ी धीरज दिल्ली में एक विशेष =

आयुष्मान कार्ड पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया। था  https://nationalcapitaltimes.com/archives/3708

इस तरह के शिविर बुजुर्गों को न केवल स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर जीवन की ओर भी प्रेरित करते हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji