भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आर्मी हॉस्पिटल निरामया का लोकार्पण किया, लाइट एंड साउंड शो का भी शुभारंभ
भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने शनिवार को राजधानी भोपाल स्थित योद्धा स्थल पर नव-निर्मित आर्मी हॉस्पिटल निरामया का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शौर्य और बलिदान की गाथाओं पर आधारित भव्य लाइट एंड साउंड शो का भी विधिवत शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योद्धा स्थल पर उपस्थित वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर सैन्य अधिकारियों, राज्य सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/