RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:12 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » Ethiopia प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली विधानसभा में भव्य स्वागत, लोकतांत्रिक सहयोग को मिलेगी नई मजबूती

Ethiopia प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली विधानसभा में भव्य स्वागत, लोकतांत्रिक सहयोग को मिलेगी नई मजबूती

इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली विधानसभा में भव्य स्वागत, लोकतांत्रिक सहयोग को मिलेगी नई मजबूती

दिल्ली विधानसभा में इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत, लोकतांत्रिक सहयोग को मिलेगी नई मजबूती

नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को इथियोपिया के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। यह दौरा राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (National Centre for Good Governance) द्वारा आयोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत हुआ। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इथियोपिया की संघीय संसद की उपाध्यक्ष माननीय ज़हरा उमुद कर रही थीं।  इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली विधानसभा में भव्य स्वागत, लोकतांत्रिक सहयोग को मिलेगी नई मजबूती

प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय विधानसभाओं के अध्यक्ष, राज्य मंत्री, विभागीय सचिव और सुरक्षा विभागों के प्रमुख शामिल थे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और इथियोपिया के बीच विधायी आदान-प्रदान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाना रहा।

इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली विधानसभा में भव्य स्वागत, लोकतांत्रिक सहयोग को मिलेगी नई मजबूती

प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा की कार्यप्रणाली को करीब से समझा और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। कार्यक्रम में भारत की विविधता और समृद्ध परंपराओं की खूबसूरत झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत और इथियोपिया के संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित होकर लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं।”

भारत और इथियोपिया के बीच इस प्रकार के कार्यक्रम दोनों देशों के संसदीय और लोकतांत्रिक मूल्यों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji