एयरपोर्ट सेवा बंद होने पर रेलवे बनी सहारा, आईपीएल खिलाड़ियों को विशेष ट्रेन से लाया गया दिल्ली
जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में एयरपोर्ट सेवाएं बाधित होने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे ने मानवीय पहल करते हुए कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिससे ना केवल आम यात्रियों को राहत मिली बल्कि खासतौर पर आईपीएल #IPL2025 टीमों के खिलाड़ियों की यात्रा भी सुनिश्चित की गई।
इसी क्रम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स #PunjabKings #DelhiCapitals के खिलाड़ियों को पठानकोट से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन तक एक विशेष ट्रेन द्वारा सुरक्षित पहुंचाया गया। रेलवे की इस सेवा ने यह सिद्ध कर दिया कि किसी भी आपदा या विषम परिस्थिति में भारतीय रेलवे यात्रियों के हित में तत्परता से कार्य करता है।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय एवं अन्य रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी की।
भारतीय रेलवे की इस त्वरित कार्यवाही की देशभर में सराहना हो रही है
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;