RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 3:17 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ऑपरेशन सिंदूर: त्राल में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी

ऑपरेशन सिंदूर: त्राल में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी

ऑपरेशन सिंदूर: त्राल में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी

ऑपरेशन सिंदूर: त्राल में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह एनकाउंटर अवंतीपोरा के नाडेर क्षेत्र में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत तीन आतंकियों को घेरा था, जिसमें से एक आतंकी को मार गिराया गया है। फिलहाल दो आतंकियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने जानकारी दी कि ये आतंकी इलाके में दहशत फैलाने की मंशा से घुसे थे। पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। उस ऑपरेशन को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने अंजाम दिया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रहे बड़े अभियानों में से एक है, जिसके तहत अब तक कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji