RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 10:35 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़ा सोने की तस्करी का मामला – ईडी की 16 ठिकानों पर छापेमारी

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़ा सोने की तस्करी का मामला – ईडी की 16 ठिकानों पर छापेमारी

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़ा सोने की तस्करी का मामला – ईडी की 16 ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्याराव से जुड़े सोने की तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कार्रवाई उन व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ की गई है जो इस केस से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।

ईडी ने अपने बयान में कहा है कि जांच के दौरान कई गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इनमें हवाला ऑपरेटर्स, एंट्री ऑपरेटर्स, और अवैध विदेशी मुद्रा कारोबार करने वाले व्यक्ति और संस्थाएं शामिल हैं। एजेंसी का कहना है कि तस्करी से प्राप्त काले धन को कई परतों में छिपाकर वैध रूप देने की कोशिश की गई।

इस पूरे मामले में अभी और खुलासे होने की उम्मीद है, और ईडी की जांच जारी है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji