RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:17 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को मंजूरी, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को मंजूरी, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को मंजूरी, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह परियोजनाएँ तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएंगी।

✅ केदारनाथ रोपवे: गौरीकुंड से केदारनाथ (9.7 किमी)
✅ हेमकुंड साहिब रोपवे: गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब (12.4 किमी)
✅ पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

संबंधित समाचार
Rudra ji