बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से विधिवत पूजा के बाद केदारधाम पहुंची, जयघोष से गूंज उठा सम्पूर्ण धाम
रुद्रप्रयाग/केदारनाथ —
उत्तराखंड की आस्था का प्रतीक, भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली आज विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात गौरीकुंड से पावन केदारधाम पहुंची। इस अवसर पर केदारनाथ धाम भक्तिभाव और श्रद्धा से सराबोर नजर आया।
हल्की वर्षा की फुहारों के बीच जैसे ही डोली मंदिर परिसर में पहुंची, तो भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। “जय बाबा केदार” के जयघोष से सम्पूर्ण धाम गूंज उठा। वातावरण में भक्ति और आस्था की ऐसी ऊर्जा व्याप्त हो गई, जिसने हर श्रद्धालु को भावविभोर कर दिया।
बाबा केदार की यह अलौकिक डोली यात्रा न केवल धार्मिक परंपरा का प्रतीक है, बल्कि यह श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभूति भी है। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले हर पड़ाव पर भक्तों ने डोली का स्वागत किया और बाबा के दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया।
श्रद्धा, आस्था और भक्ति से परिपूर्ण यह यात्रा वर्षभर भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनी रहती है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/