गृहमंत्री अमित शाह का बयान: भारतीय सेना की वीरता को राष्ट्र का सलाम, #OperationSindoor पर पीएम मोदी को बधाई
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय सशस्त्र बलों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की वीरता को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुश्मनों का संहार करने वाली और भारत की ढाल है। शाह ने BSF के जवानों को भी ‘देश की पहली रक्षा पंक्ति’ बताते हुए उनके साहस को नमन किया।
गृहमंत्री ने कहा, “हमारी सेनाओं की बहादुरी हमारे स्वर्णिम इतिहास में सदा के लिए अंकित रहेगी।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को #OperationSindoor के तहत आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए बधाई दी। शाह ने कहा, “मोदी जी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारत का कोई भी दुश्मन सज़ा से नहीं बच सकता।”
भारतीय सेना और BSF के अद्वितीय साहस को सलाम
शहीदों को न्याय दिलाने पर पीएम मोदी की सराहना
#OperationSindoor बना दुश्मनों के खिलाफ निर्णायक प्रहार का प्रतीक
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;