गृहमंत्री अमित शाह ने किया नया OCI पोर्टल लॉन्च, प्रवासी भारतीयों को मिलेगी बेहतर सुविधा
नई दिल्ली, 19 मई – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज राजधानी दिल्ली में नया ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया OCI Portal लॉन्च किया। इस पोर्टल का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को विश्वस्तरीय इमीग्रेशन सुविधाएं प्रदान करना है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार अपने OCI कार्डधारक नागरिकों के लिए आधुनिक और सहज सेवाएं विकसित कर रहा है। नया पोर्टल उन्नत यूजर इंटरफेस के साथ पेश किया गया है, जो ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण की प्रक्रिया को और सरल बनाएगा।
उन्होंने यह भी कहा, “विश्व के अनेक देशों में भारतीय मूल के नागरिक बसे हुए हैं, हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारत आने या यहां प्रवास के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।”
नए पोर्टल के माध्यम से OCI कार्ड के लिए आवेदन, नवीनीकरण और दस्तावेज़ प्रबंधन जैसी सेवाएं और भी पारदर्शी व सुगम हो जाएंगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;