गृहमंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने आज बाढ़ प्रबंधन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें आपदा से निपटने की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार की “जीरो कैजुअल्टी” (शून्य जनहानि) नीति ने भारत को मौसम विज्ञान और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

बैठक में गृहमंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रबंधन में अंतरिक्ष तकनीक (Space Technology) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की एडवायजरी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
सरकार की प्राथमिकता यह है कि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके और हर नागरिक को समय रहते सुरक्षा प्रदान की जा सके।