RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:15 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » गोरखपुर में मिला प्रेमी युगल का शव, पास मिले जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा; जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में मिला प्रेमी युगल का शव, पास मिले जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा; जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में मिला प्रेमी युगल का शव, पास मिले जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा; जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में मिला प्रेमी युगल का शव, पास मिले जहरीले पदार्थ की शीशी और दवा; जांच में जुटी पुलिस

चिउटहा पुल के पास खेत में गुरुवार की सुबह प्रेमी-युगल का शव मिलने से सनसनीखेज फैल गई।दोनों के कपड़े अस्त-व्यस्त होने के साथ ही बगल में स्कूटी व औश्र सामान पड़ा था। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी उत्तरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पर्स में मिले कागजात से पहचान कर घटना की जानकारी युवक व और युवती के स्वजन को दी।

मृतकों की पहचान बजहां गांव, थाना कैंपियरगंज निवासी 24 वर्षीय विश्वनाथ सिंह और कुंजलगढ़ निवासी युवती के रूप में हुई है। दोनों के बीच पिछले चार वर्ष से प्रेम संबंध था। युवती पहले से विवाहित थी लेकिन एक वर्ष पहले पति को छोड़कर मायके में रहती थी। दो दिन से पहले वह घर छोड़कर चली गई थी।

खाेजबीन करने के बाद बुधवार को परिवार के लोगों ने कैंपियरगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार की सुबह आठ बजे खेत की तरह गए गांव के लोगों ने देखा कि चिउटहा पुल के पास खेत में एक झाड़ी के किनारे युवती का शव पड़ा है। उसके पास पर्स, दुपट्टा, पानी की बोतल और साल्फास की खुली शीशी बरामद हुई।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji