चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस, ट्रैफिक प्लान को दिया जा रहा फाइनल टच
हरिद्वार
आगामी चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सिटी क्षेत्र के गजटेड पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।

इस बैठक में यात्रा के दौरान संभावित यातायात दबाव को देखते हुए ट्रैफिक प्लान पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कप्तान डोबाल ने कहा कि बॉटल नेक एरिया में ट्रैफिक को सुगम बनाए रखने के लिए तकनीकी सहायता से तैयार किए गए नए ट्रैफिक प्लान को फाइनल टच दिया जा रहा है।
बैठक में दिए गए अहम निर्देश:
शहर में चिन्हित प्वाइंट्स पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि यातायात दबाव के समय वे स्वयं फील्ड में एक्टिव रहें। वीकेंड पर कार्यालय व शाखाओं से अधिकतम पुलिस बल को ट्रैफिक ड्यूटी पर लगाया जाए।
चारधाम यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सख्ती से रोका जाए। मुख्य मार्गों पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ट्रैफिक दबाव के अनुसार ट्रैफिक प्लान को तुरंत एक्टिव किया जाए।
जिले के एंट्री प्वाइंट्स और टोल बेरियर्स से निरंतर संपर्क बनाए रखते हुए वाहनों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाए। कर्मियों की नामवार ड्यूटी लगाई जाए और समय-समय पर चेकिंग की जाए।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाए। जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहे हों, वहां वैकल्पिक सर्विस लेन को चौड़ा किया जाए।
ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को स्पष्ट रूप से ब्रीफ किया जाए कि उन्हें प्वाइंट्स पर क्या कार्रवाई करनी है।
हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित चारधाम यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/