चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, चार दिन में पहुँचे 2.93 लाख श्रद्धालु
प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की देश-विदेश से आए यात्रियों ने की सराहना
देहरादून: – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के विधिवत रूप से आरंभ होने के केवल चार दिनों में ही 2 लाख 93 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों – बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – के दर्शन कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों की सराहना देश-विदेश से आए यात्रियों द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्वयं व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
धामी सरकार की संवेदनशीलता, सेवा भावना और सक्रियता के चलते हर वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य, परिवहन, आवास और आपात सेवाओं के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और सुरक्षा के साथ यात्रा का आनंद ले सकें।
धामी सरकार का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;