जल्द भारत लाया जाएगा 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, सभी औपचारिकताएं हुईं पूरी
26/11 हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा लंबे इंतजार के बाद अब भारत लाया जाएगा. राणा को भारत लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. अमेरिका की अदालत ने प्रत्यर्पण के लिए सारे जरूरी कागजात भारतीय एजेंसी को सौंप दिए हैं और अदालत की अनुमति भी ले ली गई है. आरोपी राणा ने इस प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने वो याचिका खारिज कर दी है.
26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा, राणा के प्रत्यर्पण से संबंधित सारी औपचारिकताएं अमेरिका के साथ भारतीय एजेंसियों ने पूरी कर ली है. अमेरिका की अदालत में सारे जरूरी कागजात भारतीय एजेंसी ने सौंप दिए हैं और अदालत की अनुमति भी ले ली गई है. पिछले दो महीना से नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी, इंटेलिजेंस ब्यूरो विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की संयुक्त टीम अमेरिका के अधिकारियों से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मामले में संपर्क में थी और सारी औपचारिकताएं पूरी कर रही थी.
नेशनल कैपिटल कैपिटल ; https://nationalcapitaltimes.com/