RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:47 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » जाति जनगणना पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: “90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत”

जाति जनगणना पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: “90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत”

जाति जनगणना पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: "90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत"

जाति जनगणना पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: “90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत”

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा को “पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता की जीत” करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर सम्मिलित जनदबाव के चलते यह फैसला लेने की मजबूरी आई है।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, “जाति जनगणना को अपनी चुनावी धांधली से दूर रखे। केवल एक ईमानदार और पारदर्शी जनगणना ही हर जाति को उसकी संख्या के अनुपात में हक़ और अधिकार दिला सकती है।”

उन्होंने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अहम कदम बताया और कहा कि यह अधिकारों के लिए चल रहे लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है। साथ ही भाजपा की प्रभुत्ववादी राजनीति को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने जोड़ा, “संविधान के आगे ‘मनविधान’ ज़्यादा दिन नहीं टिकेगा। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अब अंत निश्चित है।”

जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में बहस तेज़ हो चुकी है और विपक्षी दल इसे सामाजिक न्याय के लिए निर्णायक मान रहे हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji