RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:31 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » जोस बटलर की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, T20 में रचा नया रिकॉर्ड

जोस बटलर की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, T20 में रचा नया रिकॉर्ड

जोस बटलर की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, T20 में रचा नया रिकॉर्ड

जोस बटलर की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, T20 में रचा नया रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क
इंग्लैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक और शानदार जीत दर्ज की, जिसका श्रेय जाता है जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी को। बटलर ने मात्र 59 गेंदों में 96 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि वह अपने शतक से सिर्फ 4 रन दूर रह गए और नर्वस नाइंटीज का शिकार बन गए।

बटलर अब इंग्लैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जो टी20 में 90s में आउट हुए हैं। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नर्वस नाइंटीज में आउट हुए।

उनकी इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। बटलर की पारी ने इंग्लैंड की जीत की मजबूत नींव रखी।

दूसरी ओर, लियाम लिविंगस्टोन ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसने टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की। दोनों खिलाड़ियों के संयोजन ने इंग्लैंड को आत्मविश्वास से भरपूर जीत दिलाई, जो आगामी मुकाबलों के लिए टीम को नई ऊर्जा देगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji