झाबुआ हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुई दर्दनाक दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह इस क्षति से बेहद व्यथित हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, हादसे में घायल हुए लोगों को ₹50 हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी।