RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:53 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: अब आधार से होगी पहचान, दलाल होंगे आउट!

तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: अब आधार से होगी पहचान, दलाल होंगे आउट!

तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: अब आधार से होगी पहचान, दलाल होंगे आउट!

तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: अब आधार से होगी पहचान, दलाल होंगे आउट!

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। रेलवे ने ऐलान किया है कि अब तत्काल टिकट बुकिंग के समय आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाएगा। इसका मकसद टिकटों की कालाबाजारी और फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे जल्द ही इस नई व्यवस्था को लागू करने जा रहा है, जिसमें जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा, उन्हें तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी।

यही नहीं, IRCTC के अधिकृत एजेंटों को भी तत्काल विंडो खुलने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इससे उम्मीद की जा रही है कि असली और ज़रूरतमंद यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी, और टिकट दलालों के खेल पर लगाम लगेगी।

रेलवे का यह कदम न केवल टिकटिंग सिस्टम को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाएगा, बल्कि यात्रियों को समय पर कन्फर्म टिकट दिलाने में भी मदद करेगा।

क्या करना जरूरी है?

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें

तत्काल बुकिंग के समय पहले 10 मिनट का लाभ पाएं

दलालों से छुटकारा पाएं, टिकट खुद बुक करें

 

संबंधित समाचार
Rudra ji