“तुम्हारा सफर बहुत शानदार रहा” – सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर दिया भावुक संदेश
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टी20 से पहले ही विदा ले चुके रोहित ने अब टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
रोहित शर्मा के इस फैसले के बाद पूरी क्रिकेट दुनिया में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में लिखा,
“मुझे याद है कि साल 2013 में ईडन गार्डंस में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप पहनाई थी। कुछ दिन पहले वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था – तुम्हारा सफर बहुत ही शानदार रहा है।”
सचिन ने आगे लिखा,
“तब से लेकर अब तक, तुमने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। तुम्हें टेस्ट करियर के लिए ढेर सारी बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं।”
अब बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। रोहित के संन्यास से भारतीय टेस्ट टीम के लिए एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;