RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 12:23 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी… आधी रात फ्लाइट जयपुर डायवर्ट करने पर भड़के जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी… आधी रात फ्लाइट जयपुर डायवर्ट करने पर भड़के जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी… आधी रात फ्लाइट जयपुर डायवर्ट करने पर भड़के जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी… आधी रात फ्लाइट जयपुर डायवर्ट करने पर भड़के जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद सीएम उमर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ऑपरेशनल अव्यवस्था’ को लेकर तीखी आलोचना की. एक्स पर देर रात पोस्ट में सीएम ने इस घटना पर निराशा जताई. हालांकि उमर अब्दुल्ला को लेकर इंडिगो का विमान रात दो बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में लैंड किया.

लेकिन इससे पहले उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी. जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे.

उमर अब्दुल्ला ने ताजी हवा के लिए विमान से उतरने के बाद विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी शेयर की. सीएम अब्दुल्ला समेत फ्लाइट में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर में विमान में ही फंसे रह गए. इंडिगो ने इस रिपोर्ट को दाखिल करने के समय तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था.

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji