RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:49 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने लगाया जनसुनवाई कैंप

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने लगाया जनसुनवाई कैंप

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने लगाया जनसुनवाई कैंप

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर में लगाया जनसुनवाई कैंप

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने एक विशेष जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएँ, शिकायतें और सुझाव मंत्री के सामने सीधे रखे।

कपिल मिश्रा ने कहा, “जन के लिए, जन के द्वारा – जनता का राज ही असली प्रजातंत्र है, जिस पर हम सभी को गर्व है।” उन्होंने आगे कहा कि शासन की सार्थकता तभी है जब जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित हो और उनकी आवाज नीतियों में झलके। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने लगाया जनसुनवाई कैंप

जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याएँ उठाईं, जिन पर मंत्री ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कई मामलों को वहीं पर निपटाया कुछ मामलों में अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए।

कार्यक्रम में कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि करावल नगर विधानसभा में पारदर्शी और जवाबदेह शासन का मॉडल स्थापित करने के लिए ऐसे संवाद लगातार आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji