RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 7:49 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » मौसम चाहे जैसा भी हो, हेलमेट और पानी की बोतल हमेशा रखें साथ!” दिल्ली पुलिस का जागरूकता संदेश:

मौसम चाहे जैसा भी हो, हेलमेट और पानी की बोतल हमेशा रखें साथ!” दिल्ली पुलिस का जागरूकता संदेश:

दिल्ली पुलिस का जागरूकता संदेश: "मौसम चाहे जैसा भी हो, हेलमेट और पानी की बोतल हमेशा रखें साथ!"

दिल्ली पुलिस का जागरूकता संदेश: “मौसम चाहे जैसा भी हो, हेलमेट और पानी की बोतल हमेशा रखें साथ!”

दिल्ली, 29 अप्रैल: सड़क सुरक्षा और नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक नया जागरूकता संदेश जारी किया है। इस संदेश में कहा गया है, “मौसम चाहे जैसा भी हो, हेलमेट और पानी की बोतल हमेशा रखें साथ!”

इस पहल का उद्देश्य राजधानी के लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन और गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस का मानना है कि हेलमेट पहनना केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जान की सुरक्षा का मामला है। वहीं, तेज गर्मी और हीटवेव के चलते पानी की बोतल साथ रखना भी जरूरी हो गया है।

दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसे संदेश साझा कर रही है ताकि लोग नियमों का पालन करते हुए स्वस्थ और सुरक्षित रहें।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji