RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 5:35 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव: वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बड़ी जीत, कड़कड़डूमा और साकेत में चुनाव रद्द

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव: वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बड़ी जीत, कड़कड़डूमा और साकेत में चुनाव रद्द

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव: वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बड़ी जीत, कड़कड़डूमा और साकेत में चुनाव रद्द

नई दिल्ली: दिल्ली की विभिन्न अदालतों में बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न हुए, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, कुछ अदालतों में अव्यवस्थाओं के कारण चुनाव रद्द करने पड़े।

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव
दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव

दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) में वरिष्ठ अधिवक्ता एन. हरिहरन अध्यक्ष और विक्रम सिंह पंवार सचिव पद पर निर्वाचित हुए।

तीस हजारी कोर्ट
तीस हजारी कोर्ट

तीस हजारी कोर्ट

दिल्ली बार एसोसिएशन (DBA) के चुनाव में डी.के. शर्मा को अध्यक्ष और विकास गोयल को सचिव चुना गया।

डी.के. शर्मा
डी.के. शर्मा
पटियाला हाउस कोर्ट

नई दिल्ली बार एसोसिएशन (NDBA) में नागेंद्र कुमार शर्मा को अध्यक्ष और तरुण राणा को सचिव पद पर जीत मिली।

द्वारका कोर्ट

द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन में अवनीश राणा अध्यक्ष और करण वीर त्यागी सचिव बने।

रोहिणी कोर्ट

रोहिणी कोर्ट में राजीव तेहलान ने अध्यक्ष और प्रदीप खत्री ने सचिव पद पर जीत हासिल की।

राउज एवेन्यू कोर्ट

पहली बार हुए चुनाव में नीरज अध्यक्ष और विजय बिश्नोई सचिव बने।

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव
दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव
कड़कड़डूमा और साकेत कोर्ट में चुनाव रद्द

कड़कड़डूमा कोर्ट में बूथ कब्जा और फर्जी मतदान के आरोप लगे, जबकि साकेत कोर्ट में अव्यवस्था के बीच बैलेट पेपर फाड़े जाने की घटनाएं सामने आईं। इसके चलते इन दोनों अदालतों में चुनाव रद्द कर दिए गए।

विजेताओं को मिली शुभकामनाएं

नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को जीत की बधाइयां मिल रही हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विजेताओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि नई टीम बार एसोसिएशन के हित में प्रभावी कार्य करेगी 

Adv J.K Gupta
Adv J.K Gupta
Adv Atul Kumar Sharma
Adv Atul Kumar Sharma

 

चुनाव परिणामों के बाद विजेताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।

नेशनल कैपिटल टाइम्स https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji