1. दिल्ली सरकार ने बढ़ाई सोलर पैनल सब्सिडी: अब कुल ₹1.08 लाख तक की राहत
दिल्ली को ‘ग्रीन एनर्जी राजधानी’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में दिल्ली कैबिनेट ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल सब्सिडी में भारी बढ़ोतरी की है।
अब अगर कोई परिवार 3 किलोवॉट तक के सोलर पैनल लगाता है, तो उसे कुल ₹1,08,000 की सब्सिडी मिलेगी।
₹78,000 की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से पहले से मिलती थी।
अब दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त ₹30,000 की सब्सिडी (₹10,000 प्रति किलोवॉट) देने का फैसला किया है।
इस योजना से हर महीने बिजली बिल में औसतन ₹4,200 की बचत होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह कदम दिल्ली को स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे ले जाएगा।
मुख्य फायदे:
बिजली बिल में भारी कटौती
पर्यावरण संरक्षण
दिल्ली के कार्बन फुटप्रिंट में गिरावट
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;