दिल्ली सरकार ने “Heat Action Plan 2025” किया लॉन्च, गर्मी से राहत के लिए व्यापक इंतज़ाम
नई दिल्ली: राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को “Heat Action Plan 2025” का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने की इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्मी के दिनों में नागरिकों को राहत देना और उन्हें सुरक्षित रखना है।

योजना के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
दिल्ली भर में 3000 से 4000 प्याऊ लगाए जाएंगे, जिससे प्रतिदिन 4 से 5 लाख लोगों को पीने का ठंडा पानी मिल सकेगा।
1800 ‘आपदा मित्र’ शहरभर में तैनात किए जाएंगे, जो आपात स्थितियों में तुरंत मदद करेंगे।
PWD की सभी सड़कों पर Water ATM स्थापित किए जाएंगे ताकि राहगीरों को कहीं भी पानी की सुविधा मिल सके।
सभी सरकारी अस्पतालों में हीट वेव वार्ड बनाए जाएंगे।
फुटपाथ पर काम करने वाले मजदूरों के लिए खासतौर पर कूलिंग शेल्टर तैयार किए जाएंगे।
वहीं, ISBT और सचिवालय की छतों पर ‘कूल रूफ’ तकनीक लगाई जाएगी ताकि इमारतों का तापमान नियंत्रित किया जा सके।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “गर्मी का असर सिर्फ असहजता तक सीमित नहीं है, यह जीवन पर खतरा बन सकता है। इस Heat Action Plan के जरिए हमारी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने और जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
इस योजना के लागू होने से राजधानी में गर्मी से होने वाले संकटों को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/