पाकिस्तान से आई धूल भरी आंधी दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी हुई खराब, अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 15 मई: पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों से उठी धूल भरी आंधी ने भारत के कई हिस्सों में खतरे की घंटी बजा दी है। पंजाब और हरियाणा होते हुए यह धूल दिल्ली-NCR तक पहुंच गई, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम विभाग और पर्यावरण एजेंसियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 236 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ माना जाता है। इससे पहले गुरुवार दोपहर AQI 292 तक पहुंच गया था, जो पिछले दो हफ्तों में सबसे ज़्यादा था।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;